Unified District Information System for Education
UDISE+
भारत सरकार द्वारा UDISE+ द्वारा समस्त विद्यालयों से वार्षिक जानकारी एकत्रित की जाती है, जिसके आधार पर शिक्षा सम्बंधित योजनाए बनाई व शिक्षा सम्बन्धित निर्णय लिए जाते हैं | अत: यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है की विद्यालयों से यह जानकारी समय पर व सही रूप से उपलब्ध करवाई जाये|
सभी विद्यालयों से निवेदन है कि अपने विद्यालय की सही जानकारी UDISE+ में उपलब्ध करवाएं |
अभी वर्ष 2024-25 के लिए उपलब्ध डाटा एंटरी
Student Module
1. Student Progression (पिछले वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में लाना)
2. Student Import (दूसरे विद्यालयों से हमारे विद्यालयों में आये विद्यार्थियों को Drop box से Import करना )
3. New Student Entry (First time entry of student in PP3, PP2, PP1 or Class-1)
4. Students Profile update (GP, EP, FP)
Teacher Module
उपलब्ध अध्यापक जानकारी अपडेट, अध्यापक ट्रान्सफर, अध्यापक इम्पोर्ट व् नया अध्यापक एंट्री, सभी अब वास्तविक समय के अनुसार भरने के लिए उपलब्ध है |
अब सभी कर्मचारियों की जानकारी टीचिंग / नॉन टीचिंग / व्यवसायिक अध्यापक के अलग अलग ग्रुप में एकत्रित की जा रही है व किसी भी कर्मचारी को एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में बदला जा सकता है |
School Profile and Facility Module
विद्यालय की स्थान व् अन्य सुविधाओं सम्बन्धित समस्त जानकारी इस द्वारा अपडेट की जाएगी, सभी विद्यालय प्रमुख से निवेदन है की अपने विद्यालय की वास्तविक जानकारी अपडेट करते रहें,
जो सुविधा उपलब्ध है उसे अवश्य इस module के माध्यम से दर्शायें |
ज्यादातर पूछे जाने वाले
प्र० : अगर किसी विद्यार्थी की कम्पार्टमेंट है उसकी progression कैसे करें
ऊ० : कम्पार्टमेंट वाले विद्यार्थी को प्रमोटेड करेंगे और Marks % में जितने विषयों में वह उतिरण हुआ है उन् से ही प्रतिशत निकल कर भरेंगे
प्र० : अगर कोई विद्यार्थी PP1 में है लेकिन उसकी आयु नए दिशादेशो के अनुसार कम है तब क्या करें ?
ऊ० : इस प्रकार के विद्यार्थियों को हमें not passed कर के उसी कक्षा में रखना होगा |
प्र० : कोई विद्यार्थी अगर पिछले वर्ष Drop Box में था परन्तु किसी विद्यालय ने उसे import नहीं किया अब उसको import करते समय एक कक्षा कम में ही import हो पा रहा क्या करें |
ऊ: उस विद्यार्थी को import कर लें बाद में खण्ड स्तर या ज़िला स्तर से उनके कक्षा को बदला जा पायेगा
प्र० : विद्यार्थी के नाम की स्पेल्लिंग या जन्मतिथि में गलती कैसे सुधारें ?
ऊ: अभी जब GP, EP, FP में डाटा अपडेट की सुविधा दी जाएगी उसमे काफी जानकारी विद्यालय स्तर पर ठीक की जा सकेगी, इसके इलावा खण्ड या ज़िला स्तर पर कुछ जानकारी को दरुस्त करने की सुविधा रहेगी |
Q.: 10th me candidate ko compartment thi or clear nhi hai uska kya aayega
Ans: Last year when you dealt with this case, I think you have mark him/her as promoted and now student will be reflecting in class 11. Now as the student could not clear the compartment he/she is supposed to join class 10 again.
Now two cases can be.
1. Student has joined class 10. Then you can mark his/progression as Not-Passed and studying in same school. the student will reflect in class 11. Please ask your district MIS Incharge to shift/downgrade the class to 10.
2. Student is dropped out may be pursuing study through open schooling, then please mark him/her as Not pass and left the school with/without TC. the student will reside in drop-box and if any time will be able to join regular schooling, the school can pick and appropriate class can be adjusted later on.